Make Donation

Call Now(+91) 9165935983

Our LocationMahuwapara Fundurdihari Ambikapur 497001


चलो वृक्ष लगायें, धरती पर जीवन बचायें.



चलो वृक्ष लगायें, धरती पर जीवन बचायें.

वृक्ष हमारे प्रकृति की अनमोल धरोहर हैं।हमारे प्रकृति में निवाश करने वाले हर एक प्राणी को वृक्ष लगाना चाहिये। जिससे हमारी प्रकृति की संतुलन बनी रहेगी। तथा हमारी पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगी। विकाशखण्ड लुंड्रा में स्थित छतीसगढ़ राता विद्या निकेतन में अध्यनरत बच्चो को पर्यावरण के बारे में बताया गया। तथा उसके पश्चात उन बच्चो को वृक्ष लगाने के लिये प्रोत्साहित किया गया।सभी बच्चों को वृक्ष लगाना अनिवार्य है। प्रत्येक स्कूली बच्चों को एक एक वृक्ष लगाना है, तथा लगाये गये वृक्ष को बचाने के पश्चात परीक्षा के दौरान बच्चो को 5% अंक दिए जायंगे इस प्रकार बच्चे प्रोत्साहित  होकर अपने  कार्यों में  निपुण रहे ।। इसी प्रकार प्रत्येक स्कूली बच्चों के घरों में एक-एक वृक्ष लगाये गये ।तथा स्टाफ टीचर्स के द्वारा भी वृक्ष लगाया  गया तथा उन लगाय गए वृक्ष का सही से ध्यान भी रखा जा रहा  है। इस प्रकार बच्चों तथा टीचरों के द्वारा कुल 140 वृक्ष लगाए गये। इसी  प्रकार भारत के प्रत्येक  नागरिक को वृक्षा रोपड़ करना चाहिये। जिससे हमारे पर्यावरण का संतुलन भी बना रहे ।।