सरगुजा साइंस ग्रुप द्वारा सिंगल यूज पॉलीथिन के उपयोग को बंद करने एवं स्वतः ही इस पर लोग जागरूक हों इसे ध्यान में रखते हुए बाजारों में बिना थैला लिए खरीददारी करने आये लोगों को कपड़े का थैला वितरित कर पर्यावरण के प्रति सचेत किया तथा लोगों से आग्रह किया कि बाजार जब भी जायें थैला लेकर ही जायें। विदित हो कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बेहद खतरनाक है, लोग उसे उपयोग में लाने के बाद फेंक देते हैं जो सीधे धरती में दब जाती है, जिसे गलने में कई वर्ष लग जाते हैं। पूरे विश्व में इसे लेकर व्यापक स्तर पर कार्यक्रम चलाया जा रहा है, वहीं नगर निगम अम्बिकापुर ने भी स्वछता को ध्यान में रख कर एसएलआरएम सेंटर के माध्यम से खुले में कचड़ा फेंकने को रोकने व्यापक स्तर पर कार्यक्रम चला रखा है, जिसे देशभर में प्रोत्साहन मिला है, वहीं प्लास्टिक पर बैन को लेकर भी प्रदेश स्तर पर सरकार के द्वारा जनता को जागरूक करने कई तरह के कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सरगुजा साइंस ग्रुप द्वारा बाजारों में घूम-घूम कर जो प्लास्टिक में सामान खरीदता हुआ दिखाई दे रहा है, उसे कपड़े का थैला देकर पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। 2 अक्टूबर को गांधी जी की 150वीं जयंती पर गुदरी बाजार अम्बिकापुर से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। गुदरी बाज़ार में कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए संस्था सरगुजा साइंस ग्रुप ने 60 लोगों को कपड़े का थैला वितरित किया गया। सरगुजा साइंस ग्रुप के अध्यक्ष अंचल ओझा ने बताया कि बाजार में जो भी व्यक्ति प्लास्टिक के थैले का उपयोग करता हुआ दिखा उसे हमने कपड़े का थैला भेंट कर निवेदन किया कि वे आगे से घर से थैला लेकर बाज़ार आयें, प्लास्टिक को पूर्णतः बाय-बाय करें। हम-हम अलग अलग बाजारों में कपड़े का थैला वितरित कर लोगों को जागरूक करेंगे। ताकि लोग सिंगल यूज पॉलीथिन को धीरे-धीरे उपयोग से हटा लें। इस दौरान एल्डरमैन इंद्रजीत सिंह धंजल, अंचल ओझा, शिवेश सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह मग्गू, सुशील यादव, राहुल पांडेय, अमित दुबे सहित संस्था के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गांधी जी के 150वीं जयंती वर्ष पर सरगुजा साइंस ग्रुप द्वारा विभिन्न कार्यक्रम स्कूल, कॉलेजों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें से एक कार्यक्रम थैला वितरण का भी है। हायर सेकेण्डरी स्कूल धरमपुर, विकासखंड प्रतापपुर में इस बापू की जयंती अवसर पर रंगोली, चित्रकला, प्रश्नमंच सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में छात्राओं ने हिस्सा लिया।