Make Donation

Call Now(+91) 9165935983

Our LocationMahuwapara Fundurdihari Ambikapur 497001


पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों में हुनर का विकास



पढ़ाई के पश्चात अतिरिक्त समय मे हुनर पा रही है,बच्चियां पढ़ाई के साथ-साथ हुनर क

पढ़ाई के पश्चात अतिरिक्त समय मे हुनर पा रही है,बच्चियां पढ़ाई के साथ-साथ हुनर का विकाश हो इसी लक्ष्य को लेकर सरगुजा साइंस ग्रुप ने बच्चियों को सिलाई कड़ाई बुनाई का :निशुल्क प्रशिक्षण दे  रही  है। कन्या उमावि प्रतापपुर में सरगुजा साइंस ग्रुप के सहयोग और व्याख्याता शशि पाठक के प्रयासों से दो सिलाई मशीन प्राप्त हुई। सिलाई मशीन मिलने पर छात्राओं में हर्ष व्याप्त है। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य भरत नाग ने सरगुजा साइंस ग्रुप की इस पहल का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।।पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों में हुनर का विकाश हो इसी  बात को ध्यान में रखकर सरगुजा साइंस ग्रुप ने सरगुजा, बलरामपुर एवं सुरजपुर जिले के 8 विद्यालयों में "मेरा हुनर" नाम से प्रोजेक्ट चलाने की योजना बनाई है, जिसके तहत सुरजपुर जिले के प्रतापपुर में कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल जहाँ लगभग 500 छात्रायें अध्ययनरत हैं, में सिलाई मशीन एवं ट्रेनर नियुक्त कर पहले "मेरा हुनर" सेंटर की स्थापना की गई है। इस सेंटर के माध्यम से सिलाई प्रशिक्षण एवं  ब्यूटी  पार्लर प्रशिक्षण दिया आयेगा।इस कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती शशि पाठक का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।